Bottal se Machhali Pakarne Ka Ida | बेकार बोतल से मछली पकड़े के आसान तरीके ।

Bottal se machhali pakarne ka ida:- दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको स्प्राइट के खाली एवं बेकार बोतल से मछली पकड़ने के कुछ नए आइडिया को शेयर करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े ताकि आप आसानी से मछली को पकड़ पाए। 



Bottal se machhali pakarne ka ida  Step 1

सबसे पहले आपको सबा लीटर वाला स्प्राइट का बड़ा बोतल 5 से 6 पीस लेना है। और बोतल के ऊपरी हिस के ढक्कन को खोलकर हटा देना है। नीचे दिए गए इमेज के अनुसार 


Bottal se machhali pakarne ka ida


Bottal se machhali pakarne ka ida  Step 2

स्टेप नंबर 2 में आपको हर एक बोतल के लिए एक-एक कांटा लेना है जिसे देहाती भाषा में बंसी भी कहां चाहता है। उसके बाद आपको सभी कांटे को एक लैनूम धागा से अच्छी तरह बांध लेना है। कांटे को अच्छी तरह बढ़ने के बाद धागे की लेंथ लगभग 30 से 40 फीट लंबा होना चाहिए। 

उसके बाद आपको सभी बोतल में धागे से बंधे हुए कांटे के दूसरी शिरा को बोतल से बांध देना है। और यह ध्यान रखना है कि धागे बोतल के दोनों सिरों के बीच होनी चाहिए नीचे दर्शाए गए चित्र के अनुसार।

Bottal se machhali pakarne ka ida


Bottal se machhali pakarne ka ida  Step 3

स्टेप नंबर 3 में आपको 200 ग्राम गेहूं का आटा लेना है। गेहूं के आटे ( flour) में आपको थोड़ा सा पानी डालकर उसे सान लेना है और आटे को कुछ इस प्रकार से सनना है कि थोड़ा कठोर रहे जिस प्रकार हम रोटी के आटे को सनाते हैं 

Bottal se machhali pakarne ka ida


Bottal se machhali pakarne ka ida  step 4 


स्टेप नंबर 4 में आपको गेहूं के साने गए आटे को बोतल में बंधे हुए धागे वाले कांटे पर लैपिंग करनी है। कांटे में कुछ इस प्रकार से आटे को कांटे के ऊपर लगाना है जिससे कांटे का कोई भी हिस्सा बाहर से दिखाई ना पड़े जिससे मछली को शक नहीं होगा और मछली आसानी से आपके दिए गए चारे को निकल जाएगा। जिस प्रकार नीचे दिए गए चित्र में है। 


Bottal se machhali pakarne ka ida


Bottal se machhali pakarne ka ida  Step 5


स्टेप नंबर 5 में आपके पास जितनी भी बोतल हैं उसके अनुसार कुछ तीन फीट की स्टिक लेनी है जिसकी ऊपरी सिरा बोतल के ढक्कन वाले हिस्से के अंदर आसानी से घुस जाए।और सटीक बिल्कुल सीधा होनी चाहिए।

अब आपको सटीक एवं बोतल लेकर नदी के उसे किनारे पर जाना है जहां पर आप मछली पकड़ सको। 

बोतल एवं कांटा से मछली पकड़ने का बेस्ट स्थान।

बोतल एवं कांटा द्वारा मछली पकड़ने का बेस्ट स्थान कुछ इस प्रकार होनी चाहिए जहां पर आपको बहती हुई नदी होनी चाहिए और नदी के किनारे बालू की मात्रा सबसे अधिक कहानी चाहिए क्योंकि इन जगहों पर ज्यादातर मछलियां भोजन की खोज में घूमती रहती है तो बोतल एवं कांटा द्वारा मछली पकड़ने का या सबसे बेस्ट स्थान है।

Bottal se machhali pakarne ka ida  Step 6

स्टेप नंबर 6 में आपको ऊपर दिए गए पैराग्राफ के अनुसार मछली पकड़ने वाले स्थान पर जाना है एवं वहां पर आपको नदी के किनारे तीन फीट वाली स्टीक को दो-दो फीट अलग-अलग हटकर जमीन के नीचे सीधी गार देनी  है 

बोतल एवं कांटा से मछली पकड़ने का बेस्ट स्थान।


अब आपको स्प्राइट बोतल में बांधे गए कांटे को बोतल के चारों ओर रस्सी को लपेटना है। और 10 फीट रस्सी को खुले हुए छोड़ देना है 

उसके बाद आपको कांटे में लगाए हुए आटे वाले हिस्से को नदी के अंदर फेंकना है एवं बोतल वाले हिस्से को स्टीक के अंदर उल्टा घुसा देना है नीचे दिए गए चित्र के अनुसार।


Bottal se machhali pakarne ka ida


Bottal se machhali pakarne ka ida  Step 7


स्टेप नंबर 5 के अंदर आपको यह ध्यान रखना है की स्टिक के अंदर घुसाए  गए बोतल में कब हलचल होती है आप देखेंगे कि कुछ देर बाद अगर उसके अंदर मछली फस जाती है तो आपका बोतल घूमने लगेगा तो आपको यह अनुमान लगाना है कि आपके घूमते हुए बोतल वाले कांटे के अंदर मछली फंस चुका है उसके बाद आपको उस धागे को आसानी से धीरे-धीरे खींचता है और मछली को बाहर निकाल लेना है।


Bottal se machhali pakarne ka ida conclusion


दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बेकार बोतल एवं कांटे से मछली पकड़ने के बारे में बताया है तो यह जानकारी आपको कैसी लगी अगर अच्छी लगी तो आप इस आईडिया को अपने दोस्तों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी इस आइडिया का पता लगे और वह भी इस आईडिया के अनुसार आसानी से मछली को पकड़ सके 


इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.