Plastic Botal Fish Trap:- दोस्तों आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी लोगों को प्लास्टिक की 20 लीटर वाले पानी के बोतल से मछली पकड़ने वाला जाल बनाने वाले हैं जिसकी मदद से आप सभी बड़ी से बड़ी एवं गहरी से गहरी नदी में आसानी से मछली को पकड़ पाएंगे।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि आप इस जाल को कहीं भी बस 10 मिनट के अंदर में बना सकते हैं क्योंकि आजकल बहुत सारे लोग एक जगह से दूसरे जगह पलायन करते हैं जहां पर उनको नदी के किनारे रहना पड़ता है या काम करना पड़ता है नदी के किनारे रहने पर भी लोग मछली पकड़ कर नहीं खा पाते हैं बल्कि उसे खरीदना पड़ता है ।
लेकिन आप इस आर्टिकल को आज अंत तक पढ़ेंगे तो आप को मछली खरीदने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि इस आईडिया की मदद से आप आसानी से मछली को पकड़ सकते हैं।
इसके लिए आपको बहुत सारे पैसों की जरूरत भी नहीं है बल्कि आपके पास सिर्फ एक पानी का बोतल होना चाहिए चलिए तो शुरू करते हैं।
इस फिश ट्रैप को बनाने के लिए हमें छह स्टेपों की जरूरत पड़ेगी।
Plastic Botal Fish Trap Stape 1st
स्टेट नंबर फर्स्ट में आपको सबसे पहले 20 लीटर वाले पानी का एक बोतल लेना है जो कि स्क्रीन पर आपको दिख रहा होगा। यह बोतल आप सिर्फ नीले कलर का ले सकते हैं जिससे बोतल का रंग पानी के रंग में आसानी से मिल सके। जिससे मछली को आपके जाल बिछाने के बारे में कुछ पता नहीं चलेगा और वह इस प्लास्टिक बोतल फिश ट्रैप में आसानी से फंस जाएगा।
Plastic Botal Fish Trap Stape 2nd
स्टेप नंबर सेकंड में आपको पानी के बोतल के दोनों हिस्सों के ऊपर मारकर से कुछ इस प्रकार का गोलाकार चिन्ह लगाना है दोनों तरफ गोलाकार चिन्ह लगने पर आपको लगाए गए चिन्ह के बराबर में किसी ब्लेड या चाकू के मदद से इन हिस्सों को काटकर अलग कर देना है।
Plastic Botal Fish Trap Stape 3ed
स्टेप नंबर 3 में आपको एक काला कलर का बालू चालने वाला चलनी लेना है अगर चलनी का रंग उजला है तो आप उसे काले कलर से रंग दे। रंगने के बाद आप चलने को धूप में थोड़ा सुखा ले उसके बाद आपको इस चलनी को काटे गए बोतल के ऊपरी हिस्से के गोल आकार ( शंकु के आकार) में बनाए। ऐसी आपको दो शंकु बनानी है जिसे आप आगे और पीछे में लगाएंगे। और शंकु बनाते वक्त आपको यह ध्यान में रखना है कि शंकु के ऊपर वाले हिस्से में थोड़ा छेद होना चाहिए जिससे मछली अंदर जाएगी।
Plastic Botal Fish Trap Stape 4th
स्टेप नंबर चार में आपको बोतल के दोनों सिरों के चारो बगल पतले तारों से छेद करें। यह छेद इसलिए करनी है ताकि बनाए गए शंकु के आकार वाली चलनी को बोतल के दोनों सिरों पर सेट कर पाए। अब बोतल के चारो बगल छेद हो जाने पर शंकु वाले आकार का चलनी को बोतल के दोनों हिस्सों पर शंकु की ऊपरी सिरा को अंदर की ओर लगाते हुए चित्र के नीचे दिए गए चित्र के अनुसार सेट करना है।
Plastic Botal Fish Trap Stape 5th
स्टेप नंबर 5 में आपको पानी वाले बोतल के बीच में आयात कर आकर का एक हिस्सा काटना है। ताकि फिश ट्रैप में फंसे हुए मछली को बाहर निकाला जा सके। ध्यान रहे की आयताकार में केवल तीन हिस्सों को काटना है एक हिस्से को ऐसे ही छोड़ देना है बोतल में आयताकार कांटे गए आकर के बगल में दो छेद करना है जिसमें एक लंबी रस्सी बांध जा सके जिससे पकड़ कर हम बोतल को तालाब के अंदर डालेंगे चित्र में दिए गए अनुसार।
Plastic Botal Fish Trap Stape 6th
स्टेप नंबर 6 में हमारा Plastic Botal Fish Trap तैयार हो चुका है जो कि कुछ इस प्रकार से दिख रहा है अब हम आपको इसमें चारा डालने एवं इसे किस प्रकार नदी या तालाब में लगाना है इसके बारे में बताएंगे जो कि नीचे की प्रोग्राम में दिया गया है।
Plastic Botal Fish Trap में चना कैसे डालें
हमने जो ऊपर के विधि द्वारा प्लास्टिक बोतल से मछली पकड़ने वाला जुगाड़ बनाया है उसमें चारा डालना बहुत ही आसान है इसके लिए हमें कांटे गए आयताकार वाले हिस्से को खोलना है और उसमें चारा को रख देना है ताकि मछली उसे खाने के लिए अंदर की ओर आएंगे और फस जाएंगे।
Plastic Botal Fish Trap me konsa chara Dale
देसी जुगाड़ द्वारा बनाए गए प्लास्टिक बोतल फिश ट्रैप में हम किसी भी हाइ प्राइस या दुकान से खरीदे गए चारा का इस्तेमाल नहीं करेंगे सिर्फ इसमें हमें गेहूं के सैन गए आटे को मिलकर fish Trap के बीच में रख देना है उसके बाद मछली खाने के लिए आएंगे तो फस जाएंगे।
प्लास्टिक बॉटल फिश ट्रैप में किस जगह ज्यादा मछली फंसेगी।
प्लास्टिक बॉटल फिश ट्रैप में ज्यादा मछली फसाने के लिए आपको इस ट्रैप को गहरे से गहरे नदी में देना है जहां पर लकवा और खरपतवार हो ऐसी जगह आप इस फिश ट्रैप को 5 से 6 घंटे के बाद पानी से बाहर निकाल कर इसमें फंसे हुए साड़ी मछलियों को बाहर निकाल सकते हैं।
Plastic Botal Fish Trap Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको 20 लीटर वाले पानी की बोतल से मछली पकड़ने वाला फिश ट्रैप का आईडिया बताया है आपको या फिश ट्रैप कैसा लगा आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं ।