Smallest Fish In The World दुनिया में वैसे तो आपने बहुत सारे जीव जंतु में देखे होंगे जो जमीन एवं पानी और आसमान में पाए जाते हैं परंतु आज हम पानी में रहने वाले एक ऐसे जीव ( Fish )के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं जो की दुनिया में सबसे छोटी मछली के नाम से जानी जाती है
वैसे तो आपने बहुत सारी बड़ी-बड़ी मछलियों के नाम सुने होंगे और उनके बारे में बहुत पढ़े लिखे होंगे लेकिन आपने कभी यह सोचा है कि दुनिया की सबसे छोटी मछली कौन सी है और यह कैसी दिखती है और इसकी आकर किस टाइप की है अगर नहीं तो इस आर्टिकल में हम यही जानने वाले हैं इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
Smallest Fish In The World द गार्जियन रिपोर्ट के मुताबिक बर्लिन के वैज्ञानिकों को म्यांमार के नदियों में एक ऐसी अनोखी मछली दिखाई पड़ी जिसे देखकर वैज्ञानिक भी चकित रह गए क्योंकि इस मछली को देखकर कोई भी चकित हो सकता है जिस मछली का नाम डेनियोनेला सेरेब्रम नाम से जाना जाता है
इस मछली की आकर एक आदमी के नाखून के बराबर होता है जिसकी लंबाई लगभग 12 मिलीलीटर होती है और यह मछली पूरी तरह पारदर्शी होती है जिसके कारण यह मछली अगर किसी आदमी के सामने भी दिख जाए तो उसे ठीक से नहीं दिखती है
Smallest Fish In The World गोलियों की तरह आवाज।
यह मछली तो दुनिया की सबसे स्मालेस्ट मछली में से मानी जाती है परंतु इस छोटी सी मछली में इतनी आवाज होती है जिस आवाज को सुनकर हर कोई चौक जाएगा क्योंकि इसकी आवाज 140 डेसीबल से अधिक होती है अगर आप इसे गोली की आवाज या एंबुलेंस सायरन और हेमर जैसी तेज अबाजो से भी कंपेयर करें तो भी काम है। तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस छोटी सी पिद्दी मछली में कितनी तेज आवाज होती होगी
आपको यह बता दे कि वैज्ञानिकों के मुताबिक जलीय जीव में पाई जाने वाली आकर के हिसाब से सबसे ज्यादा तेज आवाज निकालने वाली जीवो में से एक मानी जाती है वैसे तो पानी में लगभग 200 डेसीबल तक आवाज पिस्तौल झींगा की मानी जाती है यह ऐसा इसलिए करते हैं ताकि शिकार को डराया जा सके
Smallest Fish In The World का इतना तेज आवाज क्यों।
बर्लिन के वैज्ञानिकों को जब इस smallest Fish के बारे में पता चला तब वैज्ञानिकों ने इस मछली को शोध करने के लिए बर्लिन ले गया था रिसर्च के दौरान वैज्ञानिकों को इस मछली में कुछ अजीब बात नजर आई पीएनएएस जर्नल में पब्लिक रिसर्च की मुख्य लेखक वेरिटी कुक ने कहा की डेनियौनेला सेरेब्रम की आवाज इतनी तेज है कि मछली के टैंक के पास अगर आप गुजारते हैं तो इसकी आवाज सुनकर डर सकते हैं
ऐसा इसलिए क्योंकि यह मछली बहुत छोटी है और इसकी आवाज बहुत तेज है तो अगर कोई व्यक्ति इसके पास से गुजरती है तो उसे समझ में नहीं आएगा कि यह आवाज कहां से आ रही है जिसे सुनकर अवश्य डर जाएंगे।
जब कभी आप इस मछली को पानी में देखेंगे तो अगर यह मछली वहां पर आवाज कर रही है तो पानी में कंपन दिखाई देती है क्योंकि ऐसा इसलिए होता है जब कभी मछली पानी में आवाज करती है तब आधा से ज्यादा आवाज पानी में रह जाता है जिससे कंपन पैदा होता है
Smallest Fish In The World कहां से निकलती है इतनी तेज आवाज
वैज्ञानिक के मुताबिक हड्डी वाली सभी मछलियों में तैरने वाला एक मूत्राशय होता है और एक गैस से भरा अंग भी होता है जो मछलियों को पानी में निचे रहने मदद करता है लगभग सभी मछलियां ध्वनि उत्पन्न करने के लिए मूत्राशय पर ड्रम बजाने के लिए अपनी मांसपेशियों का उपयोग करती है परंतु डेनियोलेना मछली इन सभी मछलियों से अलग है डेनियोलेना मछली आवाज निकालने के लिए अपनी मांसपेशियों को सिक्योरिती है तो पसलियों को खींचती है इसके बाद मांसपेशी अंदर हड्डी से टकराती है और वहीं से आवाज निकलती है वैज्ञानिक के मुताबिक अभी तक इससे छोटी मछली नहीं पाई गई है ।
Smallest Fish In The World तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से यह जाना की दुनिया की सबसे छोटी मछली डेनियोलेना है जो कि इतनी छोटी रहने की बावजूद भी 140 डेसिबल का आवाज निकलती है ।